जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में इन्डोर गेम प्रतियोगिता के अंतर्गत शतरंज एवं पंजा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शंतरज प्रतियोगिता में गुलाब सिंह, संजना, पंजा प्रतियोगिता में दीपक सिंह और सुनैना विजेता रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने किया। शतरंज प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में गुलाब सिंह एमए तृतीय सेमेस्टर विजेता, दिव्यांशु सिंह नेगी बीएससी तृतीय सेमेस्टर उपविजेता, महिला वर्ग में संजना बीए तृतीय सेमेस्टर विजेता, स्नेहा बीए प्रथम सेमेस्टर उपविजेता, पंजा प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में दीपक सिंह एमए प्रथम सेमेस्टर विजेता, संदीप सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रहा। महिला वर्ग में सुनैना बीए तृतीय सेमेस्टर विजेता, आयशा बीए प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. बचन सिंह, डॉ. विक्रम रौतेला आदि शामिल थे। इस मौके पर डॉ. विवेक रावत, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. गिरीश चन्द्र आर्य, बलबीर सिंह, धर्म सिंह, अनिल कुमार, अनिल पोखरियाल आदि मौजूद थे।