पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक चंद्र रहा प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वीप क्लब की ओर से राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में मतदान जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र दीपक चंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य अरविंद सिंह ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अवश्य अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। हमारा एक मत देश को मजबूत बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र दीपक चंद्र ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा काजल सती ने द्वतीय एवं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा शोभी अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. भोलानाथ, गिरीश चंद्र, थे। इस मौके पर डा. गीता रावत शाह, डा. ऊषा सिंह, गिरीश चंद्र, मनीष सरवालिया, कुसुम देवी, जयदीप सिंह नेगी, शैलेश घनसेला, जयदेव सिंह बिष्ट, भारत सिंह बिष्ट, डा. किशोर कुमार, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी, सुमन नेगी, अजय रावत, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।