भाषण में दीपिका, निबंध में शशि और स्लोगन में वर्तिका ने बाजी मारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय ऑनलाइन निबंध, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में दीपिका, निबंध प्रतियोगिता में शशि और स्लोगन प्रतियोगिता में वर्तिका ने बाजी मारी।
तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों से अपनी भाषा हिंदी और उसकी उपबोलियों को संरक्षित करनें की अपील की। उन्होंने बताया कि भाषायी संद्धन को विकसित कर इन बोलियों को विलुप्त होनें से बचाने का उत्तरदायित्व नवीन पीढ़ी पर ही हैै। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनय देवलाल ने वैश्विकरण के दौर में शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देने एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भाषाओं को पल्लवित और संजोये रखने की बात कही। भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की दीपिका रावत प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की रितिका रावत द्वितीय और बीकॉम तृतीय वर्ष की कोमल गुसाईं तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की शशि, बीएससी प्रथम वर्ष की शिवानी, बीकॉम तृतीय वर्ष की प्राची नेगी और स्लोगन प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय वर्ष की वर्तिका रावत, बीए तृतीय वर्ष की दीपिका रावत, बीकॉम तृतीय वर्ष की कोमल गुसांई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में डॉ. भोलानाथ डॉ. इंदू मलिक, विनोद कुमार ने निभाई।