जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दीपावली की चहल पहल के बाद रविवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश व्यापारियों की दुकान बंद रही। त्योहार व अवकाश के चलते बाजार में लोगों की आवाजाही भी कम रही। जिसके चलते पूरे दिन नगर में सुनसानी देखने को मिली। इधर कैश नहीं होने से अधिकांश एटीएम पर सुनसान रहे।
बीते एक सप्ताह से दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक थी। महालक्ष्मी पूजा के दिन भी बाजार में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने पटाखे और आतिशबाजी का सामान लिया। शाम को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना की। सोमवार को त्योहार के चलते वह दीवाली के व्यापार के बाद अधिकांश दुकानदार अवकाश पर रहे। सुबह से ही बाजार सूनसान देखने को मिला, दोपहर होने तक यह अधिक बढ़ गई। इधर दीपावली तक नगर के एटीएम में भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। रविवार को अधिकांश एटीएम खाली हो चुके थे। जिसके चलते वहां सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि जिन एटीएम में कैश था, वहीं भी पहले की अपेक्षा कम लोग दिखाई दिए। व्यापारियों का कहना है कि त्योहार के चलते लोग पहले ही खरीदारी कर लेते हैं। दीपावली के बाद एक, दो दिन बाजार में सुनसान देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सोमवार के बाद से पहले की तरह चहल-पहल हो जाएगी।