जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दीपावली को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई है। बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। दमकल विभाग की टीम को भी क्षेत्र में तैनात कर उसे अलर्ट पर रखा गया है।
दीपावली को लेकर बाजारों में भीड़ देखी गई। इसके चलते पुलिस ने विशेष व्यवस्था के तहत शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में महिला कर्मी अपनी भूमिका निभा सकें। पटाखा बाजार के लिए चिन्हित की गई जगह पर ही पटाखों की दुकानें लगाई गई है। यह जगह आबादी क्षेत्र से काफी दूरी पर है। बदरीनाथ मार्ग पर पटाखों की दुकानें लगाई गई है। यहां पर दमकल विभाग की टीम भी लगातार गश्त कर रही है। वहीं प्रगति मैदान शिब्बूनगर में भी पटाखों की दुकानें लगाई गई है, यहां पर भी दमकल विभाग की टीम तैनात कीगई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। चीता पुलिस दल को विशेष हिदायत दी गई है कि वह क्षेत्र में लगातार गश्त करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर उससे पूछताछ की जाए। आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है।