मूनाकोट के कई गांवों में गहराया पेयजल संकट
पिथौरागढ़। मूनाकोट के बोनकोट में खेल मैदान निर्माण के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से चार से अधिक गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। नलों में पानी की बूंद नहीं टपक रही, जिससे 300 परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण कड़ाके की ठंड में प्रातिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। बोनकोट में 15 लाख से खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे तड़ीगांव, बोनकोट, टाकुला व पिपलतड़ा गांवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। नलों में पानी की बूंद नहीं टपक रही, जिस कारण इन गांवों के 300 परिवारों के सामने जल संकट गहरा गया है।