रंगोली मे दीपिका, अक्षिता व मोनिका की टीम रही प्रथम
सांस्कृतिक परिषद की ओर से किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद तत्वाधान में दीपावली थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दीपिका, अक्षिता व मोनिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने प्रतिभाग किया ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन छात्र-छात्राओं के समूह बनाये गये थे। जिसमें से दीपिका, अक्षिता व मोनिका की टीम ने प्रथम, प्रिया, रिया व संध्या की टीम ने द्वितीय जबकि काजल, ज्योति एवं शिवानी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा़ अरविन्द सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डा़ गीता रावत शाह व सह-संयोजिका डा़ इन्दु मलिक द्वारा किया गया। इस दौरान डा़ कुमार गौरव जैन, डा़ अनुराग शर्मा तथा डा़ उषा सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।