गणित में दीपशिखा को मिला स्वर्ण पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गणित विषय में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा दीपशिखा को स्वर्ण पदक मिला है। छात्रा की सफलता पर अभिभावकों व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डीएस नेगी ने दीपशिखा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 83.1 प्रतिशत अंकों के साथ दीपशिखा ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। उनकी इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें स्वर्ण पदक दिया गया है। गणित विभाग प्रभारी डा. तृप्ति दीक्षित, विभाग प्राध्यापक डा. अजय सिंह व डा. पवन भट्ट ने बताया कि छात्रा की इस सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थी को एक दिन अवश्य सफलता मिलती है।