हिमाचल प्रदेश के तीन प्रोजेक्टों सहित देश को आज 90 परियोजनाएं सौंपेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केलांग, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को देश के सीमांत इलाकों में बीआरओ द्वारा निर्मित 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें हिमाचल की तीन परियोजनाएं भी शामिल हैं। इन 90 परियोजनाओं पर कुल 2941 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मंगलवार को यह समारोह जम्मू के देवक ब्रिज पर आयोजित किया जाएगा। यहीं से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन सभी 90 परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। बीआरओ ने इन परियोजनाओं का निर्माण उत्तरी, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के दस सीमावर्ती राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में किया है। बिश्नाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर 422.9 मीटर लंबे आरसीसी देवक ब्रिज के साथ मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर लाहुल के बिलिंग नाले में बीआरओ के 70 आरसीसी द्वारा निर्मित ब्रिज का भी उद्घाटन होगा। 38 मीटर लंबा यह ब्रिज मनाली-लेह सडक़ मार्ग पर सेना के लिए बेहद फायदेमंद सबित होगा। रक्षा मंत्री लद्दाख में बनने वाले न्योमा एयरफील्ड का ई-शिलान्यास भी करेंगे। पिछले दो वर्षों में बीआरओ ने 5100 करोड़ रुपए की लागत से रिकार्ड 205 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को 2941 करोड़ रुपए की लागत से 90 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले 2021 में 2229 करोड़ रुपए से 102 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की गई थीं। रक्षा मंत्री 22 सडक़ों, 63 पुलों, अरुणाचल प्रदेश में नेचिफू सुरंग, पश्चिम बंगाल में दो हवाई क्षेत्रों का उद्घाटन भी करेंगे। इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निर्माण चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति में अधिकांश दुर्गम इलाकों में किया गया है। विशेष रूप से बीआरओ ने इन महत्त्वपूर्ण रणनीतिक परियोजनाओं का निर्माण रिकार्ड समय सीमा में पूरा किया और इनमें से कई परियोजनाओं का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके एक ही कार्य सत्र में किया गया है। इन परियोजनाओं में से 11 जम्मू-कश्मीर में, 26 लद्दाख, 36 अरुणाचल प्रदेश, पांच मिजोरम, तीन हिमाचल प्रदेश, दो-दो सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में तथा एक-एक नागालैंड, राजस्थान और अंडमान में बनाई गई है। बीआरओ 70 आरसीसी के ओसी मेजर रवि शंकर ने बताया कि बिलिंग ब्रिज के वर्चुअल उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। (एचडीएम)