रुड़की। रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज खानपुर की छात्र-छात्राएं आसपास के 10 गांवों को नशामुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। शनिवार को कॉलेज में इसके लिए नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर 5-5 बच्चों की दस टीम बनाई गई। कार्यक्रम के बाद इन टीमों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नशा हमारे पूरे समाज का दुश्मन है। यदि परिवार का एक सदस्य भी इस लत में पड़ जाता है, तो पूरे परिवार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही उस परिवार की मान, मर्यादा व प्रतिष्ठा भी समाज में धूमिल होती है। कहा कि नशा खत्म करने की सरकार से ज्यादा जिम्मेदारी समाज के ऊपर है। छात्र छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे।