डिग्री कॉलेज-मवाकोट मार्ग पर बना पुल जनता को सौंपा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डिग्री कॉलेज-मवाकोट मार्ग पर ग्वालगढ़ गदेरे में लोनिवि दुगड्डा की ओर से 1.82 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 30 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल जनता को सौंप दिया गया है। मंगलवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पुल का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से भाबर के गांवों का स्वरूप बदलेगा और भाबर तक आवाजाही सुगम हो सकेगी। कहा कि सुखरो पुल भी अगले तीन-चार माह में बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही मालन नदी में भी शीघ्र ही 300 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों में हल्दूखाता में तैयार विद्युत सब स्टेशन, कण्वाश्रम में जिला योजना से निर्मित 5 पर्यटक आवास गृहों, कोल्हूचौड़ में निर्मित आवास गृहों और चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा। कहा कि राज्य योजना से 16 करोड़ की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इन सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही मेडिकल कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास भी इसी माह कराया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हो चुकी है। बलवंत सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोनिवि के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह, एई सुदेश बिंजोला वरिष्ठ भाजपा नेता भुवनेश खर्कवाल, हरि सिंह पुंडीर, उदय सिंह नेगी, किशन सिंह नेगी, राकेश मित्तल, किशन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।
फोटो-01
कैप्शन: डिग्री कॉलेज-मवाकोट मार्ग पर बने पुल का लोकार्पण करते वन मंत्री हरक सिंह रावत