डिग्री कॉलेज को कैंपस का दर्जा मिलने पर मिष्ठान वितरण
बागेश्वर। पंडित बद्रीदत्त पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। बुधवार को उन्होंने कॉलेज परिसर
में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिष्ठान वितरण किया। उन्होंने छात्रों व प्राध्यापकों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। उन्होंने कहा कि अब
सीमांत के छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहरी जनपदों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने परिसर की अधिसूचना जारी करने के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का
भी आभार जताया। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने कैंपस बनने का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद आखिरकार छात्रों के मन
की मुराद पूरी हुई है। अब जिले के दूरस्थ कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, गरुड़ आदि तहसीलों के छात्रों को भी जिले में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त करेने का मौका मिलेगा।
कहा कि कैंपस बनने से यूजीसी सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाएंगी। विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि कैंपस
में निदेशक के नियुक्ति के बाद छात्रों की मूलभूत समस्याओं का तत्काल निदान हो सकेगा। कॉलेज में भी प्राध्यापकों के रिक्त पद, विषयों की कमी जैसी समस्याएं
नहीं रहेंगी। बता दें कि मंगलवार को राज्यपाल की अधिसूचना जारी होने के बाद अल्मोड़ा विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ गया है। जिसके साथ ही पिथौरागढ़ और
बागेश्वर के डिग्री कॉलेज को भी परिसर का दर्जा मिल गया है। कैंपस बनने पर छात्रों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक चंदन राम दास सहित प्रदेश सरकार
का भी आभार जताया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गस्याल, देवाशीष धानिक, शिवम पांडे, भूपेंद्र दानू, आशीष कुमार, हिमांशु जोशी, आकाश कुमार,
चंद्रशेखर गुरुरानी, नीरज बिष्ट, प्रियांशी कठायत आदि मौजूद रहे।