डिग्री कॉलेज रिखणीखाल में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
रिखणीखाल : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर पर बीए व बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई रखी गई है और काउंसलिंग व प्रवेश की तिथि 21 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 20 जुलाई प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। वहीं, उन्होंने अभ्यर्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश फार्म पूर्ण रूप से भरकर वांछित प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर कार्यालय में जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि 21 से 30 जुलाई तक चलने वाली काउंसलिंग व प्रवेश में अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेज मूल प्रमाण पत्रों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना आवश्यक है।