देहरादनू, हल्द्वानी जाने में छूटेंगे अब यात्रियों के पसीने
बागेश्वर। सरकार अब यात्री किराये से लेकर माल भाड़े वाले वाहनों का किराया बढ़ाने की तैयारी कर रही है। यदि सरकार की मंशा के अनुरूप किराया बढ़ा तो बागेश्वर से देहरादून और हल्द्वानी जाने में लोगों के पसीने टूटेंगे। भवाली जिनता किराया अब अल्मोड़ा आदि शहरों में जाने के लिए लोगों को खर्च करना पड़ेगा। पहाड़ से पहाड़ जाने में भी अब लोगों को कई बार सोचना पड़ेगा।