रवि बडोला हत्याकांड को लेकर आज देहरादून बंद का ऐलान
देहरादून। रवि बडोला हत्याकांड के बाद विभिन्न संगठनों के लोगों में आक्रोश है। मूल निवासी भू कानून समन्वय समिति ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर गुरुवार को देहरादून बंद का ऐलान किया है। समिति ने जनता से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, यहां लोग सुरक्षित नहीं हैं। यहां के मूल निवासियों का उत्पीड़न कर उनकी हत्या की जा रही है। आरोप लगाया कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, उनको राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण उनके हौसले बुलंद हैं। कहा कि समिति ने गुरुवार को देहरादून बंद का ऐलान किया है। उन्होंने सभी से बंद में सहयोग देने की अपील की है। कहा कि यह उत्तराखंड के अस्तित्व और वजूद को बचाने की लड़ाई है। कहा कि बंद के माध्यम से रवि बडोला हत्याकांड केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, उनकी पत्नी को स्थायी नौकरी देने, घायलों को बीस-बीस लाख रुपये मुआवजा देने के साथ ही उनका मुफ्त इलाज देने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड में घूम रहे अपराधियों के नाम की सूची सार्वजनिक करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर रवि बडोला की पत्नी उर्मी बडोला, बहन दीक्षा, अनिल डोभाल, पंकज उनियाल आदि मौजूद रहे।