देहरादून में कोरोना का कहर जारी
देहरादून। जनपद देहरादून में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां अब हर दिन 300 से 350 लोग संक्रमित मिल रहे हैं, हालांकि लापरवाही बरतने वालों की भी कमी नहीं है। यही कारण है कि वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। सोमवार को भी जिले में 309 और लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी भी हैं तो आम नागरिक भी। सैन्य तंत्र में भी कोरोना की घुसपैठ बढ़ती जा रही है। वहीं कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन में मोर्चे पर डटे कोरोना वॉरियर भी हर अंतराल बाद संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में 115 सैंपल सरकारी और 194 निजी लैब से पॉजिटिव आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए विधानसभा में 61 कार्मिकों के एंटीजन टेस्ट करवाए गए थे। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के तीन कार्मिक पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें समीक्षा अधिकारी, एपीएस व एक वाहन चालक शामिल हैं। जबकि सचिवालय से भी एक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उधर, ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में तैनात पांच कर्मियों की भी जांच कराई गई थी। इनमें पीआरओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब का एक कर्मचारी, विकासनगर में बैंक प्रबंधक, पुलिस इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंस्पेक्टर नरेंद्रनगर क्षेत्र में तैनात है।
जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव के मुताबिक, सोमवार को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइवरमैक्टिन दवा की 3500 टैबलेट बांटी गई। होम आइसोलेशन में रह गए व्यक्तियों की सेहत की विशेष निगरानी की जा रही है।