वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून ने जीता
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा राइंका देवलगढ़ में स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देहरादून की टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। देहरादून की टीम ने देवलगढ़ की टीम को लगातार तीन सेटों में पराजित किया। विजेता टीम को पच्चीस हजार नकद धनराशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई। जबकि उपविजेता देवलगढ़ की टीम को 21 हजार की नकद धनराशि व ट्राफी दी प्रदान की गई। देवलगढ़ देवदर्शन क्लब के दुर्गेश कुमार व टिंकू कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ऐडवोकेट कैलाश पंत व विशिष्ठ अतिथि बार एसोसिएसन श्रीनगर के अध्यक्ष दीपक भण्डारी, राजराजेश्वरी सिद्धपीठ के मुख्य पुजारी कुंजिकाप्रसाद उनियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, प्रधान प्रमोद उनियाल, गहड़ के प्रधान उत्तम सिंह भण्डारी, भटोली के प्रधान संजय सिंह बिष्ट, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)