देखिए वायरल वीडियो: कोटद्वार कोतवाली का ट्रैफिक सिपाही कैसे हो रही है पिटाई, क्या बोला आहत सिपाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में डयूटी पर तैनात एक टै्रफिक पुलिस कर्मी की पिटाई होने के बाद पुलिस कोतवाली में दी गई तहरीर पर चार दिन बाद भी कार्रवाई न होने पर सिपाही आहत दिखाई दे रहा है। सिपाही का कहना है कि अगर मेरी एफआईआर पर कार्यवाही नहीं होती है तो मेरा मनोबल पुलिस नौकरी करने लायक नहीं बचेगा। कोतवाली द्वारा कार्रवाई न होने से आहत पुलिस कर्मी का कहना है कि अगर पुलिस की नौकरी में पिटना ही है तो वह अपने घर में जाकर खेती करेगा और पिटना होगा तो अपने पिताजी से पिट लूगां। इस तरह का वीडियो आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट करते हुए आरोपी का वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। यह वीडियों घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है।
बता दें कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार की डयूटी गत मंगलवार सांय को बालासौड़ तिराहे यातायात को डायवर्ट करने पर थी। इसी दौरान एक वाहन वहां से गुजरा, कांस्टेबल संदीप कुमार ने वाहन चालक को कहा कि यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है।
कांस्टेबल ने वाहन चालक को डायवर्ट रूट से वाहन ले जाने को कहा था। जिस पर वाहन में सवार चर्च रोड मीट मार्केट निवासी जिसान पुत्र यासीन भड़क गया था और वह पुलिस कर्मी के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब पुलिस कर्मी ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। कोटद्वार पुलिस ने गत बुधवार रात को जिसान के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।