चौतोला मेला कमेटी का शिष्टमंडल डीएम से मिला
चम्पावत। गुमदेश के ऐतिहासिक एवं पौराणिक चौतोला मेले की तैयारियां जोरशोर से शुरु हो गई हैं। चौतोला मेला कमेटी के शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात कर व्यवस्थाओं में सहयोग मांगा। सोमवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से चेतोला मेला कमेटी ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मेले में प्रशासन से सुविधाओं की मांग उठाई है। मेला कमेटी अध्यक्ष हरक सिंह भंडारी के नेतृत्व में डीएम से मिले शिष्टमंडन ने कहा कि मेले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मेला क्षेत्र में अतिरिक्त राशन, स्वास्थ्य र्केप, मेले से पूर्व क्षेत्र में गैस की आपूर्ति, उचित विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था की आपूर्ति की मांग उठाई है। मेला कमेटी ने सांस्तिक दलों को कार्यक्रम आवंटित करने, मेला क्षेत्र की सड़क को ठीक करने, खराब हैंड पंपों की मरम्म्त किए जाने, मेले के दौरान टैंकर की व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है। यहां शंकर दत्त पांडेय, ग्राम प्रधान युगल किशोर धौनी, देव सिंह धौनी, खीमराज धौनी, पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष नर सिंह धौनी, डिकर सिंह भंडारी रहे।