सहायक निदेशक डेरी विकास से मिला दुग्ध उत्पादकों का शिष्टमंडल
– दन्या क्षेत्र में मिल्क एटीएम वैन चलाने की उठाई मांग
अल्मोड़ा। दुग्ध उत्पादकों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को सहायक निदेशक डेरी विकास से मुलाकात की। दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाने समेत उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस मौके पर दुग्ध उत्पादकों ने कहा कि क्रय दर में 1 रुपया प्रतिलीटर बढ़ोतरी का आश्वासन दुग्ध संघ के अधिकारियों ने दिया, लेकिन दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष की अभी तक शासन से अवमुक्त नहीं हुई है। दुग्ध उत्पादकों ने धनराशि जल्द अवमुक्त करने और सरकार को दुग्ध संघों को आर्थिक सहायता देकर भुगतान ससमय करने की मांग की। इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों ने चालू वित्तीय वर्ष में जिला योजना में दुग्ध संघ को दी जाने वाली धनराशि में कटौती किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि इससे दुग्ध संघ के अनेक आवश्यक कार्य प्रभावित होंगे। वहीं दुग्ध उत्पादकों ने दन्या मार्ग मे दुग्ध एटीएम चलाने की भी मांग की है। शासन, प्रशासन और दुग्ध संघ अधिकारियों को 15 दिनों में मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां आनन्द सिंह बिष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, त्रिभुवन तिवारी, दुग्ध संघ की ओर से अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक संतोष कुमार, सहायक निदेशक सुनील अधिकारी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।