देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड पर आज हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल का वंश कत्याल अपने जीजा की कार लेकर आया था। इसका मतलब जिस मर्सिडीज कार से यह हादसा हुआ है,वह वंश के जीजा की थी।
घटना विवरण:
देहरादून के राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों को कुचलने वाली कार पुलिस को सहस्रधारा रोड पर एक प्लाट में लावारिस मिली। उसके मालिक की तलाश के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ में पुलिस टीम गई है। पुलिस का कहना है मूल मालिक बिना पंजीकरण में मालिक बदलवाए कार को आगे बेच चुका है। कार को खरीदने वाला भी इसी तरह किसी अन्य को बेच चुका है।
बुधवार रात साईं मंदिर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने छह लोगों को टक्कर मारी। इसमें चार लोग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे और दो लोग दुपहिया पर सवार थे। पैदल जा रहे चारों मजदूर थे। वह वहां से कुछ दूरी काम करने के बाद घर वापस जा रहे थे। जिनकी मौके पर मौत हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रातभर कार की जांच पड़ताल की गई। सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर चंडीगढ़ का मिला। वहां पुलिस पहुंची तो पता लगा कि वह दिल्ली के व्यक्ति को कार बेच चुका है। फिर एक टीम दिल्ली पहुंची तो वहां पता लग कि वह भी कार को किसी अन्य बेच चुका है। गुरुवार सवेरे पुलिस ने कार को सहस्रधारा रोड स्थित खाली प्लाट से बरामद कर लिया है।
ओवर स्पीड का हाईकोर्ट ले चुका संज्ञान
सड़क हादसों को लेकर हाईकोर्ट भी गंभीर है और इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। पिछले दिनों पुलिस ने स्पीड मॉनिटरिंग को लेकर तैयार की कार्ययोजना को हाईकोर्ट में रखा था। हालांकि इस पर अभी काम बाकी है।