गैस चैंबर बनी दिल्ली, कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी लेवल तक पहुंचा; आनंद विहार में एक्यूआई 430

Spread the love

नई दिल्ली , राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर रविवार सुबह खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (्रक्तढ्ढ) 430 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीरÓ श्रेणी में आता है। वहीं, आश्रम और महारानी बाग समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराबÓ पाई गई। पूरे शहर में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है।
सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 430, वज़ीरपुर में 406, अशोक विहार में 369 और ढ्ढञ्जह्र में 329 दर्ज किया गया। दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी के 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराबÓ श्रेणी (300 से ऊपर) में दर्ज की गई, जबकि बाकी स्थानों पर यह ‘खराबÓ श्रेणी में रही।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस या हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद हानिकारक है। उन्होंने लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सुबह की सैर से बचने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।
आश्रम क्षेत्र से मिली तस्वीरों में घनी धुंध के कारण दृश्यता काफी कम दिखाई दे रही है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। कई लोगों ने आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत की है।
ष्टक्कष्टक्च के मानकों के अनुसार, ्रक्तढ्ढ स्तर 0 से 50 तक ‘अच्छाÓ, 51 से 100 तक ‘संतोषजनकÓ, 101 से 200 तक ‘मध्यमÓ, 201 से 300 तक ‘खराबÓ, 301 से 400 तक ‘बहुत खराबÓ और 401 से 500 तक ‘गंभीरÓ श्रेणी में आता है।
इस बीच, दिल्ली में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को इस महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (ढ्ढरूष्ठ) के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *