दिल्ली कैपिटल्स करेगी ऋषभ पंत की छुट्टी! अपने पुराने कप्तान को वापस लाने की तैयारी में डीसी
नईदिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली हैं. इससे पहले क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ इसी की चर्चा है. खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. वहीं, अब रिपोर्ट्स के हवाले से ये भी पता चल गया है कि डीसी अपने पुराने कप्तान को ही वापस लाने की तैयारी में है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले कई सालों से फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, अब तक वह टीम को खिताब जिताने में सफल नहीं हुए. रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि फ्रेंचाइजी पंत को कप्तानी से हटाने के बारे में सोच रही है. आपको बता दें, पंत ने 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें 23 मैच जिताए हैं, वहीं 19 मैचों में हार का सामना किया है. 1 मैच बिना रिजल्ट रहा. ऐसे में पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 का है.
आईपीएल रिटेंशन से पहले वैसे तो कई बड़े खिलाडिय़ों की चर्चा है. मगर, इस बीच एक खबर ने सभी को चौंका दिया है. सूत्रों की मानें, तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोडऩा चाहती है.
इसके लिए उन्होंने अय्यर को बड़ा ऑफर भी दिया है. इधर दिल्ली अय्यर को अपने साथ जोडऩे की ताक में है, तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने चैंपियन कैप्टन को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि अय्यर किस टीम को चुनते हैं.
श्रेयस अय्यर पहले भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. डीसी ने 2018 में उन्हें टीम की कमान सौंपी थी. वह 2018-2020 तक डीसी के कैप्टन रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 41 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 21 मैच जीते और 18 में हार का सामना करना पड़ा.
आपको बता दें, आईपीएल 2019 में अय्यर की ही कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. फिर अगले सीजन टीम फाइनल में पहुंची, हालांकि ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई थी.