दिल्ली हाईकोर्ट का कड़ा रुख: केंद्र व आप सरकार से कहा-पिछले लकडाउन से नहीं लिया कोई सबक
नई दिल्ली , एजेंसी। दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र व आप सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि दोनों सरकारों ने पिछले साल लगाए गए लकडाउन से कोई सबक नहीं लिया। उस अनुभव का सबक लिया जाना था।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र तथा आप सरकार को मंगलवार तक एक हलफनामा दाखिल कर यहां कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की अस्पताल-वार उपलब्धता बताने का आदेश दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी के अस्पतालों में अक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति में कमी के पहलू पर केंद्र से तत्काल आधार पर विचार करने को कहा।