दिल्ली की युवती का खोया पर्स लौटाया
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर स्वजनों के साथ आई दिल्ली निवासी एक युवती का संगम स्थल रुद्रप्रयाग में खोया पर्स पुलिस ने लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। युवती के स्वजनों ने इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बीती 10 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग मंदाकिनी-अलकनंदा संगम पर स्थानीय निवासी संदीप, अनुज रावत, विकास बत्र्वाल, राहुल सजवाण को रुपये से भरा एक पर्स मिला, जिसे उन्होंने थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में एसएसआइ विजेंद्र सिंह कुमाई को सौंपा। कुमाई ने पर्स को खोलकर देखा तो उसमें 52110 रुपये तथा अन्य जरूरी सामान मौजूद था। पर्स किसी तीर्थयात्री का होना प्रतीत हो रहा था, लेकिन पर्स में फोन नंबर न होने के कारण संबंधित तक पहुंचाने में परेशानी आ रही थी। उन्होंने पर्स के मालिक तक पहुंचने के लिए स्थानीय व्यक्तियों के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा भी लिया। मंगलवार को दिल्ली निवासी श्रुति गुप्ता पुत्री ओमकार गुप्ता निवासी केशवपुरम, दिल्ली ने थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर बताया कि वह अपने परिवार सदस्यों के साथ शनिवार को रुद्रप्रयाग संगम पर आई थी और सेल्फी खींचते वक्त उनका पर्स संगम पर छूट गया था, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ केदारनाथ चली गई थी। उनको केदारनाथ में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो उन्हें अपने पर्स के मिलने की आस जगी। पुलिस ने पर्स को श्रुति गुप्ता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के सुपुर्द कर दिया। युवती के स्वजनों ने पुलिस और उक्त युवकों की प्रशंसा की है।