दिल्ली में कोरोना के रिकर्ड 11491 नए मामले, 72 मरीजों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली।कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के मामलों ने सभी रिकर्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11491 नए केस मिले, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले कल यानि 11 अप्रैल (रविवार) को 10774 लोग संक्रमित पाए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमावर को 72 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि, 7665 मरीज स्वस्थ हुए। बीते 24 घंटों में 92397 लोगों की कोरोना की जांच हुई। इनमें से 65564 आरटी-पीसीआर तकनीक से हुई। वहीं, 26883 जांच रैपिड एंटीजन से हुई। दिल्ली में अब तक कुल 15650640 लोगों की जांच हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 736688 हो चुकी है। इनमें से 687238 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित रेट दस के पार 12़44 प्रतिशत हो गई है।
अब तक इस महामारी से दिल्ली में 11355 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1़54 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामले भी 38095 हो चुके हैं। इनमें से 19354 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 6940 रोगियों का इलाज चल रहा है, वहीं 5068 बेड अभी खाली हैं। 241 मरीज कोविड केंद्रों में भर्ती हैं, वहीं 5279 बेड खाली है। कोविड हेल्थ सेंटर में 82 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 13 बेड खाली है।
वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 14 निजी अस्पतालों को कोविड विशेष घोषित कर दिया है। वहीं, 19 निजी अस्पतालों में 80 फीसदी और 82 अस्पतालों में 60 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए। वहीं छह सरकारी अस्पताल में 593 बेड कोविड मरीजों के लिए बढ़ाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *