दिल्ली पुलिस ने जासूसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, नेपाली नागरिक गिरफ्तार; पाक से ऑपरेट हो रहे थे भारतीय सिम

Spread the love

नई दिल्ली , दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी मॉड्यूल का खुलासा करते हुए नेपाल के नागरिक प्रभात कुमार चौरसिया (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने और भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जुटाने का आरोप है।पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने नाम पर भारतीय मोबाइल सेवा प्रदाताओं (एयरटेल और जियो) से 16 सिम कार्ड प्राप्त किए थे। इन सिम कार्ड्स में से 11 का इस्तेमाल पाकिस्तान के शहरों—लाहौर, बहावलपुर आदि—में व्हाट्सऐप के जरिए किया जा रहा था। सिम कार्ड नेपाल के रास्ते आईएसआई एजेंटों तक पहुंचाए गए।
स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, इन व्हाट्सऐप नंबरों का इस्तेमाल भारतीय सेना के अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने और रक्षा-संबंधी जानकारियाँ एकत्र करने की कोशिशों में किया जा रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि चौरसिया वर्ष 2024 से आईएसआई के संपर्क में था और उसे अमेरिका का वीजा तथा पत्रकारिता करियर के नाम पर लालच दिया गया था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली के क्कस् स्श्चद्गष्द्बड्डद्य ष्टद्गद्यद्य थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2)/152 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियाँ अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। साथ ही, आरोपी से पाकिस्तान और वहां मौजूद आईएसआई हैंडलर्स से संबंधित और जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है।
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसकी भूमिका को उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *