नई दिल्ली , दिल्ली पुलिस ने पश्चिम विहार इलाके में हुए हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपी शूटरों, शुभम और शौकीन, को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि लंदन में बैठकर कपिल सांगवान ने ही इस हत्या का आदेश दिया था, जिसे इन शूटरों ने दिल्ली में अंजाम दिया।
11 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई थी हत्या
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार, 11 अप्रैल की सुबह, पश्चिम विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से जिम जा रहे थे, तभी बाइक सवार शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। हमलावरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिससे दलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका लहूलुहान शव गाड़ी के अंदर ही मिला था।
गैंगवार बनी हत्या की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच में ही यह मामला दिल्ली के गैंगस्टरों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई और पुरानी रंजिश का नतीजा लग रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर कपिल सांगवान (जो फिलहाल लंदन में है) की दिल्ली के ही दूसरे गैंगस्टर मंजीत महल से पुरानी दुश्मनी है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की मंजीत महल गैंग से कथित तौर पर काफी नजदीकी थी। इसी रंजिश के चलते कपिल सांगवान के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
लंदन से फोन कॉल, लखनऊ में गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि हत्या का आदेश लंदन से एक फोन कॉल के जरिए दिया गया था। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। खुफिया जानकारी और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों शूटरों की लोकेशन लखनऊ में ट्रेस हुई, जहां से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि कपिल सांगवान गैंग और इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।