दिल्ली से लापता एनएसजी कमांडो 22 दिन से छुपा था ओडागांव के जंगल की गुफस में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। दिल्ली में तैनात एनएसजी कमांडो पंकज कुमार 22 दिन बाद पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के ओडागांव के जंगल में मिला। फिलहाल पुलिस ने जवान को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आठ मई के बाद से जवान कहां-कहां गया।
पुलिस के मुताबिक पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के ओडागांव का युवक पंकज कुमार वर्तमान में बतौर एनएसजी कमांडो दिल्ली में तैनात है। आठ मई को दिल्ली स्थित एनएसजी यूनिट से जवान के स्वजनों को सूचना मिली कि एनएसजी कमांडो पंकज कुमार यूनिट से गायब है। स्वजन तभी से उसकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार को स्वजनों ने पौड़ी के एसएसपी को भी पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। अब शनिवार को गांव की महिलाएं घास लेने जंगल गईं तो उनको वहां पंकज कुमार दिखा। इस पर महिलाओं ने सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण जंगल में गए और गुफा के अंदर बैठे पंकज कुमार को बाहर निकाला। पौड़ी की पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने पंकज कुमार को समझा बुझा कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक को होम क्वारंटाइन रहने को कहा है। उसके बारे में जानकारी लेने के बाद दिल्ली स्थित एनएसजी यूनिट को सूचना दी जा रही है।