दिल्ली : दो अवैध अफ्रीकी प्रवासी गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

Spread the love

नई दिल्ली , दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने किशनगढ़ क्षेत्र से दो अवैध अफ्रीकी प्रवासियों को हिरासत में लिया है। दोनों के पास वैध वीजा या यात्रा दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, दिल्ली की मदद से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान इमैनुएल किडो ओबुह (35 वर्ष) और हैरिसन उमुन्ना (43 वर्ष), दोनों अकुमाज़ी उमुओचा, डेल्टा स्टेट, नाइजीरिया के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल (आईपीएस) ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध प्रवास और अपराध पर नकेल कसने के लिए की गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगढ़ क्षेत्र में कुछ अवैध अफ्रीकी प्रवासी रह रहे हैं। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम, जिसमें एसआई अनिल, एसआई छगन लाल, एचसी सुंदर, एचसी दीपक, एचसी संदीप, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल मोहित और कांस्टेबल फरहान शामिल थे, ने तुरंत कार्रवाई की। इस ऑपरेशन की देखरेख एसीपी (ऑपरेशंस) विजयपाल तोमर ने की।
टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की, जिन्होंने दावा किया कि वे पर्यटक या व्यावसायिक वीजा पर भारत आए थे। हालांकि, उन्होंने पासपोर्ट या वीजा खो देने की बात कही। नाइजीरिया उच्चायोग और आव्रजन विभाग से सत्यापन के बाद पता चला कि दोनों 2010 में भारत आए थे और कभी वापस नहीं लौटे। उनके मोबाइल फोन की जांच में पासपोर्ट और नाइजीरियाई पहचान पत्र की प्रतियां मिलीं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में हाउसकीपिंग का काम करते थे।
पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ के सहयोग से निर्वासन प्रक्रिया शुरू की। यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की अवैध प्रवास के खिलाफ सख्त नीति और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस ने जिले में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने और अपराध रोकने के लिए समर्पित टीमें तैनात की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *