देहरादून। राह चलते महिला का मंगलसूत्र लूटने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने सोमवार को क्विक कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से सहारनपुर जिले का रहने वाला है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि कुंती देवी निवासी नथुवावाला ढांग बीते रविवार सुबह पैदल रिश्तेदारों के यहां खैरी खादर जा रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट लगी बाइक से एक युवक आया। उसने शिव मंदिर ढांग से नीचे जाने वाले रास्ते पर कुंती देवी का गले में पहना मंगलसूत्र लूटा और फरार हो गया। महिला ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। रविवार को ही रायपुर थाने में केस दर्ज कराया। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना स्थल के आस पास के रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सोमवार को ब्रदीश कॉलोनी के जंगल से वारदात को अंजाम देने के आरोपी सचिन उम्र 30 वर्ष निवासी रसूलपुर कला थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर हाल निवासी किरायेदार जोगीवाला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने क्विक कॉमर्स कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय का काम करने बताया। महंगे शौक के चलते उस पर परिचितों का काफी कर्ज है। उन्होंने रुपये वापस देने का दबाव बनाया। सचिन ने इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मंगलसूत्र को बेचने की फिराक में था।