पीएचसी धुमाकोट में बनेगा डिलीवरी प्वाइंट : सीएमओ
सीएमओ ने नैनीडांडा क्षेत्र के अस्पतालों का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी ने नैनीडांडा क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएमओ ने पीएचसी धुमाकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी को डिलीवरी प्वाइंट बनाने को कहा।
मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा. प्रवीण कुमार ने गुरुवार को नैनीडांडा क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने नैनीडांडा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के तहत पीएचसी धुमाकोट का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को डिलीवरी प्वाइंट बनाने व दो माह के अंदर डिलीवरी प्वाइंट विकसित करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने नैनीडांडा ब्लाक के पीएचसी दिगोलीखाल, गौलीखाल, अदालीखाल के साथ ही आयुष्मान आरोग्य केंद्र किनगोड़ीखाल, शंकरपुर, डुंगरी आदि का निरीक्षण कर चिकित्सालयों व आरोग्य केंद्रों में प्रदत्त सुविधाओं की समीक्षा की।