डीएम ने किया बेस अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व आईसीयू वार्ड का निरीक्षण
-25 मई तक ऑक्सीजन प्लांट समेत आईसीयू संचालित करने निर्देश
अल्मोड़ा। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को बेस अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। एचएलएल संस्था की बनाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित कर ऑक्सीजन सप्लाई प्रारंभ कर दी जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक उपकरणों के लिये समय सीमा निर्धारित करते हुऐ कहा कि उच्च प्राथमिकता वाले इस प्रोजेक्ट को यथा शीघ्र संचालित किया जाए। कहा कि 25 मई तक ऑक्सीजन प्लांट कार्य करना शुरू कर देगा। डीएम ने कहा कि कि सिविल वर्क के लिए तीन दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है, उसके उपरान्त इन्स्टालेशन व टैस्टिंग की कार्रवाई की जाएंगी। 22 मई तक प्लांट इन्स्टाल हो जाऐगा इसके बाद दो टैस्टिंग की कार्रवाई के बाद 25 मई से प्लांट कार्य करना शुरू कर देगा। बताया कि 500 एलपीएम के इस प्लांट से काफी हद तक ऑक्सीजन आपूर्ति पूरी होगी। इसके बाद उन्होंने निमार्णधीन आईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि आईसीयू वार्ड को भी 25 मई तक संचालित किया जाये। 20 बेड के आईसीयू वार्ड के बन जाने से इसमें गंभीर कोरोना मरीजों को ईलाज होगा। उन्होंने आईसीयू वार्ड को जाने वाली रोड को भी 20 मई से पूर्व बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस मौके पर प्राचार्य मेडिकल कालेज आरजी नौटियाल, सीएमओ डा. सविता हयांकी, पीएमएस बेस अस्पताल डा. एससी गढ़कोटी, डा. अजय आर्या, पांडे, राजेश खेतवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, रजनेश जोशी मौजूद रहे।