डीएम ने किया बारिश से प्रभावित हुए क्यूंजा गांव का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बीते माह हुई अत्यधिक बारिश के कारण भू-धंसाव से प्रभावित गांव क्यूंजा का निरीक्षण किया। उन्होंने क्यूंजा गांव के चारी तोक में क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अफसरों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम पंचायत क्यूंजा पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने अत्यधिक भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुनते हुए उनके विस्थापन के लिए अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी। जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते, नालियों आदि के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि क्यूंजा गांव में दैवीय आपदा के चलते कुल 13 परिवार अधिक प्रभावित हुए हैं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार ऊखीमठ, आपदा प्रबंधन अधिकारी व भू वैज्ञानिक अधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र रिर्पोट देने को कहा है। इस मौके पर तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, भू-वैज्ञानिक डॉ. दीपक हटवाल, प्रधान ग्राम क्यूंजा विनीता नेगी, खुशाल लाल, विछना देवी, मिथला देवी, प्रदीप लाल, पुष्कर लाल, राकेश, दिनेश, अनिल सिंह, सोहन सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे।