डीएम ने ली जल जीवन मिशन की बैठक
चम्पावत। जल जीवन मिशन के निदेशक ने चम्पावत पहुंचकर अफसरों के साथ बैठक की। जल निगम के ईई व इस मिशन के नोडल अधिकारी वीके पाल ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में अब तक 25494 पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। डीएम ने सभी अधिकारियों को गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बुधवार को कलक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। जल जीवन मिशन के निदेशक जुगल जोशी ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने समय से योजना को पूरा करने को कहा। डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को योजना समय से पूरा करने के लिए एनजीओ का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने डीपीआर में तकनीकि सर्वे की जानकारी अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने बताया कि जल निगम और जल संस्थान को 655 गांव आवंटित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 768 स्कूलों में से 732 को पेयजल लाइन और 36 स्कूलों में हैंडपंप से पानी दिया जा चुका है। 624 आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप लाइन और 22 में हैंडपंप से पानी की आपूर्ति की गई है। जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने सीएम की घोषणा में शामिल पंपिंग योजना का सर्वे करने को कहा। बैठक में डीएफओ मयंक शेखर झा, सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, डीडीओ एसके पंत, जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस, आरईएस के ईई केके जोशी मौजूद रहे।