डीएम ने लिया भूस्खलन तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात का जायजा
चमोली। जिलाधिकारी ने बारिश और जगह-जगह भूस्खलन तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात का जायजा लिया। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर अतिवृष्टि से हुयी क्षति को देखा। उन्होंने बीआरओ को जोशीमठ से बदरीनाथ तक सड़क मार्ग को जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से विष्णुप्रयाग तक यातायात के लिए सुचारु किया जा चुका है। लेकिन विष्णुप्रयाग और बलदौड़ा पुल के बीच भारी भूस्खलन के कारण मार्ग अभी अवरूद्व है। यहां पर मार्ग खोलने के लिए युद्वस्तर पर कार्य जारी है। बीआरओ कमांडर कर्नल मनीष कपिल के साथ विष्णुप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा यात्रामार्ग को सुचारु होने तक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही ठहराया जाए और उनके भोजन, पानी एवं अन्य जरूरतों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बीआरओ के कंमाडर मनीष कपिल ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग को जल्द सुचारु कर लिया जाएगा। एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जोशीमठ बाजार में भोजन एवं कपडेघ् की सभी दुकानों को खुला रखवाया जा रहा है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों से अपील की जा रही है कि अभी जहां पर है वहीं बने रहे। यात्रामार्ग सुचारु होने पर सभी यात्रियों को बदरीनाथ भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम कुमकुम जोशी एवं बीआरओ के अन्य अधिकारी मौजूद थे।