सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण एवं रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन परिसर में धरना दिया। इस मौके पर पहुंचे प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर उक्त बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की। कहा यदि उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
शुक्रवार को प्रशासनिक भवन परिसर में पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि गढ़वाल विवि में वर्तमान में सीयूईटी के आधार पर प्रवेश हो रहे हैं, लेकिन अभी भी कई संकायों में रिक्त सीटें हैं। उन सभी रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश कराए जाएं। कहा सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को उचित प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाए। ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि को उनकी ओर से यह अंतिम निवेदन किया जा रहा है। कहा यदि इस पर ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो वह गढ़वाल विवि के खिलाफ आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी। मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक अमन पंत, दीपक चौधरी, दीपांशु मलवाल, जसवंत सिंह राणा, आयुष कंडारी, दीक्षा मिंगवाल, महिपाल बिष्ट, हितेश पुंडीर, अनुराग बत्र्वाल, आयुष कोटनाला, सागर कंडारी, दीपक भंडारी, नवल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)