खनन करने वालों पर कार्यवाही की मांग
उत्तरकाशी : विकासखण्ड के सुनाली गांव के ग्रामीण महिलाओं ने कमल नदी पर हो रहे अवैध खनन को लेकर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा से शिकायत करते हुए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बुधवार को पुरोला के सुनाली गांव की महिलाओं ने प्रधान वीरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को कमल नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर ज्ञापन देते हुए खनन से खेतों को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई्र। कमल नदी से रेत, पत्थर के अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि कमल नदी में गैर कानूनी ढंग से खनन माफिया बजरी व पत्थर रात को बेचने के लिए धड़ल्ले से नदी में खुदान कर रहे है, जिससे नदी किनारे ग्रामीणों की खेती के वर्षाकाल में बहने का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही अगस्त माह में आई बाढ़ के कारण क्षेत्र में काश्तकारों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि बढ़ से नष्ट हुई है और अब खनन करने वाले ठेकेदारों के अवैध खनन से खेतों को ओर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन पर लायवीरी, बचनी देवी, कौशल्या भंडारी, राजो देवी, सावित्री, गजेंद्र, मनोज कुमार, अनीता देवी, बिरमा देवी, ओमप्रकाश, नीतीश आदि के हस्ताक्षर हैं। (एजेंसी)