गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 31 पदमपुर मोटाढ़ाक के पार्षद सौरव नौडियाल ने कुछ दिन पूर्व सिलेंडरों की घटतोली करते हुए पकड़ी गई गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबध में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की एक गैस एजेंसी गैस सिलेंडरों में घटतोली कर उपभोक्ताओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। एजेंसी के कर्मचारी गोदाम में एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरकर गैस की चोरी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले गैस गोदाम में एक कर्मचारी को गैस की चोरी करते हुए पकड़ा गया था, जिस पर गैस भरने वाले पाइप को जिलाधिकारी को सौंप दिया गया था और कर्मचारियों को ऐसा न करने की हिदायत दी गई थी। कहा कि इससे पूर्व भी एजेंसी में गैस चोरी करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से गैस एजेंसी प्रबंधन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।