फलदार पेड़ों को काटने वालों पर कार्रवाई की मांग
चम्पावत। ग्राम पंचायत नायकगोठ के हनुमानगढ़ी मंदिर में ग्रामीणों ने फलदार पेड़ों को काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को नायकगोठ, हनुमानगढ़ी के कुछ ग्रामीण प्रधानप्रतिनिधि विशाल सिंह के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बुधवार को हनुमानगढ़ी मंदिर में पुजारी व अन्य लोगों ने हरे फलदार पेड़ों को बिना अनुमति के काट दिए थे। जिसका समस्त ग्रामीणों ने विरोध किया था। बताया कि जिसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर फलदार पेड़ो के कटान पर रोक लगाई थी। ग्रामीणों ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। यहां अश्विनी पांडेय, प्रियंका मेहर, नीतू रैंसवाल, लक्ष्मी जोशी, पुष्पा देवी, दीपा शर्मा, मोनिका, सुनीता, विमला, गौरी देवी, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, संध्या शर्मा आदि रहे।