नई शिक्षा नीति लागू होने से पूर्व समायोजन की मांग
चम्पावत। टीईटी-प्रथम डीएलएड प्रशिक्षित संघ ने नई शिक्षा नीति लागू होने से पूर्व समायोजित करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि समायोजन करने से कम मानदेय में कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों को राहत मिल सकेगी। गुरुवार को संगठन जिलाध्यक्ष विद्याधर जोशी के नेतृत्व में शिक्षा मित्रों ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के जरिए शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2019 में टीईटी प्रथम उत्तीर्ण किया। कहा कि वे लोग बीते 22 वर्षों से बेहद कम मानदेय में कार्य कर रहे हैं। संगठन लंबे समय से शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग करता आ रहा है। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। कहा कि शासन ने टीईटी प्रथम उत्तीर्ण और डीएलएड औपबंधिक शिक्षा मित्रों को समायोजित कर दिया है। लेकिन औपबंधिक शिक्षा मित्रों की अर्हता रखने वाले 212 लोगों को अब तक सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित नहीं किया जा सका है। इससे वे लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। संगठन ने नई शिक्षा नीति लागू होने से पूर्व ऐसे सभी शिक्षा मित्रों को समायोजित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भुवन जोशी, केशव जोशी, सुरेश जोशी, दीपक सिंह, भूप सिंह, सरस्वती अधिकारी, पद्मा बिष्ट, पुष्कर सिंह, सुरेश पांडेय आदि शामिल रहे।