मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी को ज्ञापन प्रेषित किया। एबीवीपी के जशवंत सिंह राणा ने कहा कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर गढ़वाल विवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। कहा कि उत्तराखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते दूरस्थ गांवों के छात्र-छात्राएं सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित नहीं हो पाएं है। जानकारी के अभाव में छात्र विषयों का सही चयन नहीं कर पाये हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन से रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर महिपाल, हिमांशु भंडारी, पंकज फर्सवाण, हर्षित नेगी, गौरव लिंगवाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)