जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी मंदिर की संपत्ति सीज किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग उठाई।
तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद जोशी ने कहा कि उपजिलाधिकारी ने मंदिर समिति के प्रकरण के मामले में एक तरफा कार्यवाही कर मंदिर समिति की संपत्ति को सीज कर दिया। जबकि नियमानुसार दूसरे पक्ष को भी सुनना चाहिए था, जिसके लिए उपजिलाधिकारी ने 15 सितंबर की तिथि नियत की थी। लेकिन, उपजिलाधिकारी ने 11 सितंबर को एक तरफा फैसला सुनाते हुए मंदिर समिति की संपत्ति को सीज कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं मेें आक्रोश बना हुआ है। कहा कि अधिवक्ता उपजिलाधिकारी का अन्यत्र स्थानातंरण चाहते हैं। उन्होंने शासन से उपजिलाधिकारी का तत्काल स्थानातंरण करवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर कोटद्वार बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ता मौजूद रहे।