हर स्टेशन पर हवा-पंचर की दुकान को दिन भर खुले रखने की मांग
उत्तरकाशी । नगर पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट ने जिला प्रशासन से कोविड कर्फ्यू के दौरान हर स्टेशन पर हवा-पंचर व टायर सर्विस लगाने वाले की दुकान को दिन भर खुले रखने की मांग जिला प्रशासन से की है। कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान कई डयूटी करने वाले कर्मचारियों के वाहनो एवं मरीजों को लाने व ले जाने वाले वाहनों के टायर पंचर हो जाते हैं। जिसस उनको परेशानी उठानी पड़ती है। नगर पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कर्फ्यू के माध्यम से चैन को तोड़ना जरूरी है,लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में जिन्दगी और मौत के बीच झेल रहे मरीजों की गाडियो को दौड़ने के लिए हवा पंचर की दुकान खुलना भी जरूरी है। उन्होंने शासन व प्रसासन से हर स्टेशन पर कम से कम एक हवा भरने की दुकान खुले रहने की मांग की है। कहा कि गत रविवार को कुछ ऐसी ही घटना सामने आई जब उनके नगर क्षेत्र निवासी ऋषभ अपने माता पिता को कोरोना से संक्रमित होने पर जि़ला अस्पताल ले जा रहे थे। वह डुंडा के पास पहुंचे थे कि अचानक उनकी गाड़ी का टायर फट गया। पंचर वाली दुकान का पता करते तो बाजार सुनसान था , वे टायर को लेकर दर-दर भटके लेकिन कोई दुकान खुली नही थी। डुंडा से कुछ आगे जाकर एक पंचर की दुकान पर बाहर से आवाज मारी और उसको पूरी घटना बताई। तो उसने बताया कि अभी कुछ देर पहले एक और मरीज की गाड़ी का टायर पंचर हो गया था मैं लगा रहा था तो मेरा चालान काट दिया गया। तुम परेसान हो तुम्हारे गाड़ी की स्टेपनिंग में हवा भर देता हूं पंचर नही लग पायेगा। कहा कि इस तरह की घटना अन्य किसी के साथ न हो हर स्टेशन पर एक दुकान खुली रहने की अनुमति प्रशासन को देनी चाहिए।