सीएम से की डाबरकोट डेंजर जोन के वैकल्पिक समाधान की मांग

Spread the love

उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरकोट के पास बने डेंजर जोन के स्थाई समाधान के लिए गीठ पट्टी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बड़कोट तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा तथा मांग की है कि बीते 8 सालों से नासूर बने इस डबरकोट डेंजर जोन का स्थाई समाधान किया जाए, जिससे चार धाम यात्रा सुचारू चलती रहे और लोगों की सुरक्षित यात्रा भी हो सके। यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर डबरकोट में नासूर बने पहाड़ी से होने वाले भूस्खलन के कारण आये दिन यमुनोत्री धाम की यात्रा बाधित होती रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्र के लोग इस के स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं। बारिश होते ही यहां पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने लगता है और इस भूस्खलन के कारण हाईवे पर यातायात जोखिम भरा हो जाता है। शुक्रवार को स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग के सम्बन्ध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, राना ग्राम प्रधान लोकेश चौहान, निसणी ग्राम प्रधान दिनेश सोनी, ओजरी ग्राम प्रधान गिरवीर रावत, कुठार ग्राम प्रधान विपिन पंवार, राना क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित पंवार, मनोज चौहान, बलदेव राणा, यशवंत, हिमाशू रावत , विपिन रावत, सरत चौहान, भजन चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *