बीपीएड प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति देने की मांग
चम्पावत। बीपीएड प्रशिक्षितों ने नियुक्ति देने की मांग की है। यहां हुई बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि वे वर्ष 2005 से नियुक्ति की आस लगाए हुए हैं। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिल सकी है। प्रशिक्षितों ने नियुक्ति नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को चम्पावत में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बैठक का आयोजन किया। उन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की तैनाती और इंटर कलेज में प्रवक्ता का पद सृजित करने को कहा। वर्ष 2009 से नियुक्ति से वंचित व्यायाम शिक्षकों को अन्य राज्यों की तर्ज पर आयु सीमा में तीन वर्ष की टूट देने की मांग की। कहा कि लंबे समय से नियुक्ति नहीं मिलने से कई प्रशिक्षित बेरोजगार निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके हैं। जबकि कई बेरोजगार निर्धारित आयु सीमा पूरी होने की दहलीज पर हैं। कहा कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया। लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में संजय ककोड़ा, माया जोशी, पुष्पा पाटनी, कविता बनकोटी, निशा राणा, विपिन पुनेठा, लक्ष्मी प्रसाद गहतोड़ी, नरेश जोशी, प्रवीण राजपूत आदि मौजूद रहे।