उपनल से बाहरी नियुक्ति रद कर भूमि अध्याप्त परिवारों को नियुक्ति देने की उठाई मांग
अल्मोड़ा। भूमि अध्याप्त संघर्ष समिति समिति के तत्वाधान में विपिन त्रिपाठी कुमांऊ प्रौद्योगिकी संस्थान में उपनल के माध्यम से बाहरी लोगों की नियुक्ति के खिलाफ भूमि अध्याप्त परिवारों ने प्रशासनिक भवन के आगे एक दिवसीय धरना.प्रदर्शन व उपवास किया गया। उन्होंने भूमि अध्याप्त परिवारों को नियुक्ति देने की मांग उठाई। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देव सिंह रावतए कल्पना रावतए किरन रावतए भावना देवीए गंगा देवीए कृपाल सिंह रावतए सुरेंद्र सिंह रावतए कुवंर सिंह बजेठाए तारा चन्द्राए अरविंद अधिकारीए नारायण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।