वन पंचायत की रयल्टी से मंदिर का सौंदर्यीकरण करने की मांग
अल्मोड़ा। तहसील के समीपवर्ती पांडेकोटा के पंचायत प्रतिनिधियों और वन पंचायत सदस्यों ने वन पंचायत की रयल्टी में से डेढ़ लाख की राशि गांव के भूमिया मंदिर के सुधारीकरण में खर्च करने की मांग उठाई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि वन पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर गांव में जंगल में इस धनराशि से चहारदीवारी बनाने का निर्णय लिया है। जबकि पूर्व में दो बार बनाई जा चुकी पत्थरों की दीवार सफल नहीं हो पाई। गांव में खुली बैठक बुलाने के लिए सरपंच को निर्देशित करने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा है कि वन पंचायत की बैठक का ग्रामीणों को जानकारी तक नहीं मिल पाती। वन पंचायत की बैठक खुली बैठक आयोजित कर धनराशि के विभिन्न मदों में उपयोग की जानकारी ग्रामीणों के होनी चाहिए। ताकि कार्यों में पारदर्शिता हो सके। पुनरू वन पंचायत की खुली बैठक बुलाकर प्रस्ताव पास करने की मांग उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में प्रधान दीपा नेगी, वन पंचायत सदस्य देवी दत्त, उप प्रधान लता पांडे, पूर्व प्रधान गिरीश चंद्र, प्रभा देवी, चंद्रा देवी, डीके पांडे, दिनकर प्रसाद, दर्शन सिंह, बलवंत सिंह सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं।