नेपाल सीमा पर बेहतर संचार सुविधा की मांग
पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा से लगे भारतीय गांवों में संचार सुविधा की कमी से लोग परेशान हैं। लोगों को परिजनों से बात करने के लिए नेपाली सिम का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रसिद्घ तालेश्वर मंदिर से सटे खोलाकटियानी, दौबांस, बांस, अमकोट, रणवा, अमतडी, सिमलखेत व धारचूला के ग्रामीणों को बात करने के लिए नेपाल संचार कंपनियों का सहारा लेना पड़ रहा है। मनोज जोशी, अनिल सिंह, मनोज थापा ने कहा कि शासन व प्रशासन सीमांत गांवों में नेटवर्क सुविधा शुरू करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। सीमांत के लोगों को गैस बुकिंग,रुपये ट्रासंफर सहित अन्य अनलाइन कार्य करने हों तब भी जिला मुख्यालय की ओर दौड़ लगानी पड़ती है,जिससे उनका धन व वक्त जाया हो रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से सीमांत में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की मांग की है।