रायल्टी दरों में पांच गुना बढ़ोतरी निरस्त कारेने की मांग की
चमोली। लोक निर्माण विभाग के कार्यों में रायल्टी की दरों में पांच गुनी बढ़ोतरी को निरस्त किए जाने एवं रयल्टी की कटौती पूर्व की भांति रखे जाने को लेकर बुधवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ समिति, पौड़ी गढ़वाल के शिष्टमंडल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षातु खंडूडी भूषण से देहरादून स्थित उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ठेकेदार संघ को आश्वस्त करते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही। ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि निर्माण विभाग के कार्यों में रायल्टी की दरों में पांच गुनी बढ़ोतरी से छोटे और मध्यम स्तर के ठेकेदार विभाग की निविदा नहीं ले पाएंगे। इससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। कहा कि सरकार द्वारा जारी खनन संबधी नियमों को पूर्ण करना छोटे ठेकेदार के लिए असंभव हैं। खनन संबधी कड़े नियमों को लागू करने के कारण प्रदेश के सभी ठेकेदार व ठेकेदार संघ आक्रोशित हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने ठेकेदारों की बात सुनने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु एवं खनन सचिव पंकज पांडे से दूरभाष पर वार्ता की एवं संबंधित विषय के शासनादेश के बारे में जानकारी लेने के साथ ही मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही। विधान सभा अध्यक्ष से भेंट करने वालों में कैलाश चंद सकलानी, किशोर लखेडा, सुरेश नैनवाल, अनुज भट्ट, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप भंडारी, दिलबर सिंह रावत, विनोद जुयाल, देवेंद्र पाल सिंह, प्रकाश भारद्वाज, दीपक जखमोला, राकेश काला, विनोद रावत, दिनेश रावत, असलम अली, कपिल कुमार, अखिलेश भट्ट, अनुज भट्ट, विनय पाल, शिवदयाल नेगी, राकेश बहुखंडी सहित अन्य ठेकेदार भी शामिल रहे।